झामुमो ने तोरपा में चलाया सदस्यता अभियान
खूंटी, 11 फ़रवरी (हि.स.)। झामुमो तोरपा प्रखंड संयोजक मंडली ने मंगलवार को साप्ताहिक हाट में सदस्यता अभियान चलाया । पार्टी नेताओं ने शिविर लगाकर लोगों को सदस्यता रसीद देकर पार्टी से जोड़ा। मौके पर झामुमो संयोजक मंडली के रूबेन तोपनो, जयदीप तोपनो, मोजीर अंसारी, प्रदीप केशरी, सुहैल खान, अरमान तोपनो, फिरोज खान, शिशिर तोपनो सहित अन्य उपस्थित थे।
—————