मिर्ची के पौधे को लेकर विवाद, दो घायल

Share

मिर्ची के पौधे को लेकर विवाद, दो घायल

कोडरमा, 10 फ़रवरी (हि.स.)। जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत घरवरियाबर निवासी रूपनारायण यादव और बद्री यादव में मिर्ची का एक पौधा टूट जाने को लेकर मार पीट हुई। जानकारी अनुसार दोनों में गाली गलौज के बाद मार पीट होने लगी और दोनों घायल हो गए। डोमचांच थाना पुलिस ने दोनों को इलाज के लिया हॉस्पिटल भेजा और दोनों ने लिखित आवेदन डोमचांच थाने में दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

—————