अमेठी:  युवक ने बुजुर्ग महिला से की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज 

Share

अमेठी:  युवक ने बुजुर्ग महिला से की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज 

अमेठी, 10 फरवरी (हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को एक पीड़ित युवक ने कोतवाली में तहरीर दी। उसने बताया कि गांव का रहने वाला इश्तियाक ने शनिवार को मौका पाकर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ अश्लील हरकत की है। आरोपित ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब पूरा परिवार बुजुर्ग महिला को घर पर छोड़कर किसी निमंत्रण में शामिल होने गया था। बुजुर्ग महिला पिछले आठ साल से बीमार और बिस्तर पर है।

दोनों के बीच जोर जबरदस्ती में हुई आवाज के चलते अगल-बगल के लोग आ गए और इश्तियाक को पकड़कर मारने पीटने लगे। तब उसने बताया कि वह इलियास का बेटा इश्तियाक है। घटना के वक्त वह नशे में था। पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना बुजुर्ग महिला के परिजनों को दी। निमंत्रण से घर वापस पहुंचे परिजनों ने बुजुर्ग महिला को लेकर तत्काल कोतवाली पहुंच गए। यहां पर युवक के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।