मेरठ :- कोरोना संक्रमण की भयावहता से जूझ रहे मेरठ जिला प्रशासन की सप्ताह में दो दिन संपूर्ण लाॅकडाउन घोषित करने के बाद सोमवार को पहला संपूर्ण लाॅकडाउन है। दूध और दवाओं की दुकानों को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद हैं। बैंकों के दरवाजे भी ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे।
मेरठ में कोरोना विस्फोट को देखते हुए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को संपूर्ण लाॅकडाउन रखने का ऐलान किया है। यह निर्णय लेने से पूर्व जिला प्रशासन ने एक दिन संपूर्ण लाॅकडाउन का पालन करवाया था। इसके सकारात्मक परिणाम निकलने के बाद सप्ताह में दो दिन संपूर्ण लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया।
सोमवार को मेरठ में संपूर्ण लाॅकडाउन लागू होने के कारण सुबह से केवल दवा और दूध की दुकानें खुलीं। जबकि फल, सब्जी, किराना आदि दुकानों को बंद रखा गया है। अनुमति प्राप्त उद्योग भी पहले की तरह ही चल रहे हैं। बैंकों में भी ग्राहकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बैंक अपना अंदरूनी कामकाज निपटा सकते हैं। डीएम का साफ कहना है कि कोरोना के कारण मेरठ के हालात खराब है। ऐसे में सख्ती करने का निर्णय लिया गया है।