हंसराज अहीर ने की शंकराचार्य शिविर में पूजा-अर्चना
मेला प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रहा है, हादसा हुआ यह दुखदायी
महाकुम्भ नगर, 31 जनवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं अन्य पिछड़ा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट दर्जा प्राप्त हंसराज अहीर ने कुंभनगर स्थित हर्षवर्धन मार्ग पर गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य शिविर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे शंकराचार्य आश्रम में आकर प्रसन्न हैं। यहां स्वामी जी ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी। वहीं, प्रशासन ने महामेला में पूरी जिम्मेदारी के साथ सावधानी बरती परंतु हादसा हो गया। जो घटना घटी, उससे वे दुखी हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि यहां आकर उन्होंने गंगा में स्नान किया और महायज्ञ में आहुति डाली। यह सनातन संस्कृति के संवर्धन का कार्य है। आने वाली पीढ़ी और बच्चों को इससे प्रेरणा मिलेगी। शंकराचार्य आश्रम का वातावरण बहुत ही अच्छा है, धार्मिक है। यहां आकर लगा कि हम सही जगह पर पहुंचे हैं। शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ का आशीर्वाद भी मिला।
संतों की ओर से वक्फ बोर्ड को हटाने की मांग पर उन्होंने कहा कि वे संतों का सम्मान करते हैं। लिहाजा जो व्यवस्था है, उसमें बोलकर वे बाधा नहीं बनना चाहते हैं। महाकुंभ में जो हादसा हुआ, इस संबंध में उन्होंने कहा कि अनुमान से अधिक भीड़ आ गयी थी। सरकार की व्यवस्था बहुत अच्छी थी। परंतु हादसा हो गया। वे स्वयं काफी दूर तक पैदल चलकर यहां पहुंचे। यह हमारी जिंदगी का बहुत बड़ा कुंभ मेला है। इतनी बड़ी व्यवस्था संभालना चुनौती पूर्ण कार्य है। यह मेला अभी चलता रहेगा।
—————