सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो को लेकर मुकदमा दर्ज

Share

सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो को लेकर मुकदमा दर्ज

अयोध्या, 31 जनवरी (हि.स.)। मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में गुरुवार को सांसद डिंपल यादव के रोड शो पर अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना इनायतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सरकारी आदेश के उल्लंघन का सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह के तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। आरोप है कि रोड शो के दौरान परमिशन से अधिक वाहनों का प्रयोग किया गया है। इससे रायबरेली हाईवे दोनों लेन जाम किया गया। उल्लेखनीय है कि अयोध्या की हाईप्रोफाइल मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार बहुत जोर शोर से चल रहा है। सभी पार्टी अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा, रोड शो, डोर टू डोर सम्पर्क कर रही हैं। गुरुवार को कुमारगंज से मिल्कीपुर तक डिंपल यादव ने रोड शो किया था।