नई दिल्ली, 24 जनवरी । रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने शनिवार को यहां वीर गाथा 5.0 के सुपर-100 विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रत्येक विजेता को 10 हजार रुपये नकद, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ये सभी विजेता 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के विशेष अतिथि होंगे।
वीर गाथा 5.0 में इस वर्ष पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी देखने को मिली, जिसमें सीबीएसई से संबद्ध विदेशी स्कूलों में अध्ययनरत 28,005 छात्रों ने हिस्सा लिया। कुल 100 विजेताओं में 64 छात्राएं देश के विभिन्न हिस्सों से हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि वीर गाथा जैसे प्रयास आने वाली पीढ़ियों को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों और वीर योद्धाओं के बलिदानों को याद रखने और सम्मान देने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने सरदार पटेल, बिरसा मुंडा, साहिबजादों और स्वामी विवेकानंद जैसी विभूतियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “आप विकसित भारत 2047 के ब्रांड एंबेसडर हैं।” सेठ ने बताया कि वीर गाथा के पांचवें संस्करण में 1.92 करोड़ से अधिक छात्रों ने भागीदारी की, जो शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र के वीरों को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि वीर गाथा जैसे कार्यक्रम छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं के शौर्य और बलिदान से परिचित कराने के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता को भी प्रोत्साहित करते हैं। इस वर्ष दो लाख से अधिक स्कूलों के 1.92 करोड़ छात्रों ने भाग लिया, जिनमें संयुक्त अरब अमीरात, कतर और मलेशिया के छात्र भी शामिल हैं। छात्रों ने चित्रकला, निबंध लेखन और लघु वीडियो जैसे माध्यमों से राष्ट्र के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शौर्य और वीर चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन मनीष अरोड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर के अनुभव साझा करते हुए छात्रों को ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
———–