वाराणसी, 29 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी में लाखों की आबादी के बीच आवारा घूमने वाले जानवरों से नगर निगम लगातार सावधान कर रहा है। वर्ष 2026 में भी नगर निगम ने आवारा जानवरों को पकड़ने के अभियान में लोगों से टोल फ्री नंबर पर सूचनाएं मांगी है। वाराणसी नगर निगम में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष पाल ने कहा कि आवारा जानवरों के मृत होने अथवा उनके द्वारा परेशानी दिए जाने की सूचना सीधे मेरे नंबर या टोल फ्री नंबर पर दें। नगर निगम उन्हें पकड़ने या उनके शव के निपटारे के लिए आगे की कार्रवाई करेगा।
डॉ संतोष ने आगे कहा कि गाय, बंदर, बिल्ली, कुत्ता के मृत होने की सूचना मिलते ही नगर निगम की एक टीम मौके पर पहुंचती है और उस शव को अपने साथ ले जाकर के उसका निपटान करती है। चोटिल आवारा पशु के उपचार का भी कार्य कराया जाता है। आवारा कुत्तों के आतंक मचाने, गाय या बंदर के झुंड के एक ही क्षेत्र में परेशानी पैदा करने पर भी उन्हें पकड़ने की कार्रवाई होती है। इसके लिए नगर निगम वाराणसी के 1533 टोल फ्री नंबर पर लोगों को सूचना देनी है।