प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने काशी में संतों से लिया आशीर्वाद

Share

वाराणसी, 23 जनवरी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को 75वें अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य महाराज की जन्म जयन्ती के मौके पर पंचगंगा घाट स्थित श्रीमठ में आयोजित भव्य समारोह में शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने श्रीमठ में संतों से आशीर्वाद लिया। संतों से आशीर्वाद लेने के बाद अजय राय ने कहा कि काशी भारत की उस महान संत परंपरा की जीवंत साक्षी है, जिसने समाज को भक्ति, ज्ञान और समरसता की दिशा दी। जगद्गुरु रामानन्दाचार्य परंपरा का प्रभाव केवल आध्यात्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना के स्तर पर भी अत्यंत व्यापक रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जगद्गुरु रामानन्दाचार्य परंपरा के महान शिष्य कबीर दास ने निर्भीक होकर समाज में फैली कुरीतियों, पाखंड और भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठाई और मानवता, प्रेम और समानता का संदेश दिया। यह परंपरा हमें आज भी सत्य के साथ खड़े रहने और समाज को जोड़ने की प्रेरणा देती है।

उन्होंने कहा कि स्वामी रामनरेशाचार्य जी महाराज का जीवन त्याग, तपस्या, सेवा और सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा है। उनके विचार आज के समय में समाज को नैतिक मूल्यों, सद्भाव और आपसी भाईचारे की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। संतों ने सदैव सत्ता नहीं, बल्कि समाज की चेतना को दिशा दी है। आज जब समाज को बांटने की कोशिशें हो रही हैं, तब संत परंपरा का संदेश—सत्य, सेवा और संस्कार—और भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत की उसी परंपरा में विश्वास करती है जो सभी को साथ लेकर चलने, कमजोर वर्गों की आवाज बनने और सामाजिक न्याय को मजबूत करने का कार्य करती है। इस दौरान पार्टी के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, सतनाम सिंह, मनीष मोरोलिया, ओमप्रकाश ओझा, विश्वनाथ कुंवर, अनुपम राय, विनीत चौबे आदि भी मौजूद रहे।