उरई, 19 जनवरी । साेशल मीडिया में चर्चित हाेने के लिए एक युवक और युवती ने अपनी जान की परवाह किए बगैर यमुना नदी पर बने रेलवे पुल के ट्रैक पर वीडियाे बनाकर साेशल मीडिया में प्रसारित किया हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद आरपीएफ ने वीडियाे के आधार पर दाेनाें की तलाश शुरू कर दी है।