कानपुर में बेकाबू कार ने साइकिल में मारी टक्कर, दो की मौत

Share

कानपुर, 18 जनवरी । उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में रेलबाजार थाना क्षेत्र के सुजातगंज इलाके में रविवार को एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई, जबकि कार की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज कर जांच में जुट गई है।

रेलबाजार थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया श्यामनगर के रहने वाले इम्तियाज अली कार से सुजातगंज की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक उनकी कर बेकाबू हो गई और सड़क किनारे चल रहे साइकिल सवार शैलेश (32) और प्रशांत झा (36) को टक्कर मारते हुए अन्य वाहनों से जा टकराई।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने शैलेश और प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक इम्तियाज का इलाज जारी है।

मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि अनियंत्रित कार ने साइकिल सवारों को रौंदने के बाद ई-रिक्शा और दो अन्य वाहनों को टक्कर मारी थी। जब तक हम लोग को समझ पाते तब तक हादसे ने काफी गंभीर रूप ले लिया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम भेज कर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।——–