प्रयागराज, 24 जनवरी । उप्र के प्रयागराज माघ मेला के सेक्टर छह में स्थित एक शिविर में शनिवार शाम अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन दस्ते ने अतिशीघ्र आग पर काबू पा लिया। आग से दो टेंट जलकर खाक हो गए। जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर छह में स्थित किशोरी मठ में शनिवार शाम अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही अग्नि शमन दस्ते के कर्मचारी तत्काल दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे और अतिशीघ्र काबू पा लिया गया। इस संबंध सीओ मनोज सिंह ने बताया कि आग से दो टेंट जल गए हैं। आग कैसे लगी, अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है।