उत्तरकाशी, 24 जनवरी । शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी से जिले भर में पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है।उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी और मलबा आने से कई स्थानों पर वाहन फंस गए थे वहीं आदे जिले की बिजली गुल हो गई है। फंसे हुए वाहनों और लोगों को सुरक्षित निकालकर उनके गंतव्य की ओर भेजा गया है। मार्गों को खोलने का कार्य लगातार जारी है। लेकिन 24 घंटे से यमुना घाटी की बिजली बहाल नहीं हो सकी।
गौरतलब है कि सीजन की पहली बारिश और बर्फबारी से जिले भर में एक दर्जन से छोटे-बड़े मार्ग बंद हो गए हैं। इनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग, और अन्य ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। इन मार्गाें को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के उत्तरकाशी जिले में दो एनएच, दो राज्यमार्ग और पांच ग्रामीण मार्ग समेत सात सड़क बंद हैं। इनमें ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 134 राड़ीटाप से औरछाबैंड तक और ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 में गंगनानी से आगे बर्फबारी के कारण मार्ग बंद हैं।
बर्फबारी के कारण फंसे वाहनों व लोगों को सुरक्षित निकाला
उत्तरकाशी जिले के विभिन्न मोटर मार्गों पर बर्फबारी और मलबा आने से फंसे वाहनों व लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित निकालकर उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। उत्तरकाशी–लम्बगांव मोटर मार्ग के चौरंगी क्षेत्र में बर्फबारी के कारण फंसे लोगों को जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाला गया। पहले 14 लोगों को और फिर आठ महिला व बच्चों को मैगी प्वाइंट तक पहुंचाया गया। चौरंगी खाल में पूर्ति विभाग द्वारा सभी को भोजन भी कराया गया। बनचौरा–दिवारी खोल और पत्थर खोल के बीच फंसे एक वाहन से तीन लोगों को सुरक्षित निकालकर पत्थर खोल वन विभाग चौकी पहुंचाया गया। पुरोला–मोरी मोटर मार्ग के जरमोला धार में फंसी करीब 200 लोगों की गाड़ियों को सुरक्षित निकाल दिया गया, केवल एक टेंपो ट्रेवल्स वहीं खड़ा है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगुण के पास मलबा आने से फंसे वाहनों को भी सुरक्षित निकालकर मार्ग सुचारु किया गया।