रुद्रप्रयाग, 27 जनवरी देवप्रयाग संगम स्थल पर स्नान करने के बाद मां काली की देवरा यात्रा अपने निवास स्थान का काली मठ पहुंच चुकी है। इस दौरान स्थानीय भक्तों ने मां काली के जय कारे लगाकर अक्षत और पुष्प से डोली का भव्य स्वागत किया ।
इससे पूर्व मां काली के ब्रह्म पद पर सुशोभित ह्यून गांव में मां काली कि देवरा यात्रा ने रात्रि प्रवास किया, जहां पर स्थानीय भक्तों द्वारा सामूहिक अर्घ्य लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। विगत डेढ़ सप्ताह से सिद्ध पीठ काली मा की देवरा यात्रा अपने प्रथम चरण की यात्रा को लेकर मकर संक्रांति के पवित्र पर्व पर देवप्रयाग पहुंच कर संगम स्थल पर स्नान किया था। उसके बाद श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, भैसारी, गुप्तकाशी, नाला आदि स्थान रात्रि प्रवास करने के बाद मां काली की देवरा यात्रा इस यात्रा के अंतिम प्रवास ह्यून पहुंची थी।
देवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष लखपत सिंह राणा ने सभी देवरा यात्रियों के साथ साथ मां काली के भक्तों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि अब अग्रिम चरण की यात्रा के लिए आगामी कुछ दिनों में बैठक आयोजित की जाएगी इस दौरान भगवती प्रसाद देवशाली, बैंकेट देवी, श्रीकृष्ण सेमवाल, विजयानंद, विशेश्वर, आनंद मणि, आकाश सेमवाल, उपासना, सतीश गौर, योगेंद्र देवशाली गोपीचंद भट्ट, गजपाल सिंह राणा, अवल सिंह, प्रेम सिंह समेत तीर्थ यात्रा यात्री मौजूद रहे।