अंकिता भण्डारी मामले में प्रस्तावित न्याय यात्रा काे लेकर इंडी गठबंधन की बैठक हुई

Share

देहरादून, 30 जनवरी । उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भण्डारी हत्याकांड को लेकर इंडी गठबंधन की प्रस्तावित 8 फरवरी की महापंचायत के संबंध में एक बैठक शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर हुई। बैठक में न्याय यात्रा और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

बैठक में अंकिता भण्डारी के परिजनाें काे न्याय दिलाने के लिए आगे की रणनीति और न्याय यात्रा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। नेताओं ने आरोप लगाया कि हत्याकांड में कथित वीआईपी का नाम सामने आने के बावजूद सरकार उसे बचाने का प्रयास कर रही है। बैठक में यह भी कहा गया कि हाल में दोबारा दर्ज कराई गई एफआईआर को लेकर भी जनता में सवाल हैं और इसे सरकार की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। अंकिता भण्डारी न्याय यात्रा और सामाजिक संगठनों की ओर से कमला पंत और निर्मला बिष्ट ने महापंचायत के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे पर अगली बैठक 3 फरवरी को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

बैठक में समाजवादी पार्टी के डॉ. एसएन. सचान, पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, सीपीआईएम नेता राजेन्द्र सिंह नेगी, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र कुमार, सीपीएम (माले) के नेता इंद्रेश मैखुरी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।