गांधी जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Share

सहरसा, 30 जनवरी ।महात्मा गांधी जी की पूर्ण तिथि के अवसर पर शंकर चौक पर एक श्रद्धांजलि सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष कामेश्वर साह ने की।

वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन,विचारों और देश की आज़ादी में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे।उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर न केवल भारत को स्वतंत्रता दिलाई, बल्कि पूरी दुनिया को नैतिकता, शांति और मानवता का संदेश दिया।आज के समय में गांधी जी के विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं।सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारा और नैतिक मूल्यों को अपनाकर ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ अभिषेक वर्धन कुमार,सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।