बलरामपुर, 07 जनवरी । मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याएं इस बार खास तौर पर दर्शकों के लिए यादगार बनने जा रही हैं। आयोजकों द्वारा कलाकारों की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें छालीवुड, बॉलीवुड और भोजपुरी जगत के चर्चित कलाकार शामिल हैं।
महोत्सव के मंच पर छालीवुड के लोकप्रिय कलाकार एवं पद्मश्री से सम्मानित अनुज शर्मा अपनी सशक्त गायन प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे। वहीं बॉलीवुड के जाने-माने गायक आदित्य नारायण अपनी लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति के साथ तातापानी महोत्सव की संध्या को खास बनाएंगे।
भोजपुरी संगीत जगत के सुपरस्टार गायक रितेश पांडेय भी महोत्सव में अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देंगे। उनके साथ लोकप्रिय भोजपुरी गायिका खुशी कक्कड़ भी मंच साझा करेंगी। इन कलाकारों की प्रस्तुतियों को लेकर क्षेत्रवासियों और आसपास के जिलों के दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
आयोजकों के अनुसार, तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में अलग-अलग विधाओं के कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी, जिससे हर वर्ग के दर्शकों को मनोरंजन का अवसर मिलेगा। सितारों से सजी इन संध्याओं को लेकर तातापानी धाम में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।