सारण पुलिस का विशेष अभियान 24 घंटे में 40 गिरफ्तार

Share

सारण, 23 जनवरी । जिले में अपराध नियंत्रण शराबबंदी कानून के प्रभावी कार्यान्वयन और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए सारण पुलिस ने कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त कुल 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में गंभीर अपराधों के आरोपी भी शामिल हैं। जिनमें हत्या के प्रयास में पांच, पोक्सो एक्ट में एक, पुलिस पर हमला में एक, चोरी में तीन और जुआ अधिनियम में दस अभियुक्त शामिल है। शराब के सेवन, बिक्री और निर्माण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पुलिस ने 17 लोगों को शराब पीने और तीन को इसके कारोबार में संलिप्त होने के आरोप में दबोचा। अभियान के दौरान 293.70 लीटर शराब जिनमें 237 लीटर देशी और 56.70 लीटर विदेशी बरामद की गई। साथ ही अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की गई। पुलिस ने छापेमारी के दौरान न केवल गिरफ्तारियां कीं बल्कि दो ट्रैक्टर और चार मोटरसाइकिलें जब्त की। छापामारी के दौरान जुआ के खेल रहे लोगो से 23,970 रुपये नकद और ताश का एक सेट बरामद। यातायात नियमों के उल्लंघन और सुरक्षा के मद्देनजर कुल 49 वाहनों से 1,01,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जानकारी दिया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए इस तरह के विशेष अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। किसी भी हाल में कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।