पलामू, 23 जनवरी । पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत सहदेवा से लेस्लीगंज जाने वाली सड़क पर वाहन चेकिंग के क्रम में सहदेव जंगल के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों को देसी कट्टा और आठ एमएम की जिंदा गोली के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया। उनकी पहचान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ठाकुराई दीदरी के 19 वर्षीय रोशन कुमार और दारूडीह के 25 वर्षीय आदेश कुमार के रूप में हुई है। हथियार और गोली के अलावा दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एसपी रीष्मा रमेशन
ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।
एसपी के अनुसार गुप्त सूचना मिलने पर 22 जनवरी को सहदेवा से लेस्लीगंज जाने वाली सड़क पर सहदेवा जंगल के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की जांच की जा रही थी।
इसी क्रम में एक पल्सर मोटरसाइकिल (जेएच 03 एएफ 0924) से दो युवक आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे।
पुलिस बल के सहयोग से उन्हें पकड़ा गया। दोनों की पहचान की गई और तलाशी लेने पर रोशन कुमार की बांयी कमर की ओर खोसा हुआ एक देसी कट्टा एवं पैकेट से एक मोबाइल फोन और आदेश के पेंट के दाहिने पैकेट से एक 8 एमएम की जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। दोनों को हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।