रायपुर : हेलमेट जागरूकता रैली निकालकर सड़क सुरक्षा माह शुभारंभ

Share

रायपुर, 1 जनवरी । राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट चौक से गुरुवार को हेलमेट जागरूकता रैली निकालकर सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ किया गया।

रैली को एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला सहित अन्‍य व‍िभागीय अधिकारि‍यों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हेलमेट रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना से सुनीता चंसोरिया, एनजीओ प्रांजल सेवा समिति से रेखा शर्मा, सुरक्षित भवः फाउंडेशन से संदीप धुप्पड़ व टीम शामिल हुए।

हेलमेट जागरुकता रैली कलेक्ट्रेट चौक से रवाना होकर शास्त्री चौक, मरहीमाता चौक, फाफाडीह चौक, स्टेशन चौक, तेलघानीनाका चौक, आमापारा तिराहा, आश्रम तिराहा, लाखेनगर चौक, पुरानी बस्ती में समाप्‍त हुआ। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने दोपहिया चालकों को यह संदेश दिया कि, हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए अत्यंक उपयोगी है। सड़क हादसों में अधिकांश मौते सिर में चोट लगने के कारण होती है। हेलमेट धारण कर दुर्घटना में मौतों की संख्या को कम किया जा सकता है। हेलमेट धारण करने से धूप, ठंड एवं बरसात से भी सिर को सुरक्षा मिलती है। दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करें, याद रखें घर में आपकी कोई प्रतीक्षा कर रहा है। आप अपने परिवारजनों के लिए कितना महत्वपूर्ण है इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी सुरक्षा के महत्व को समझें। रैली के माध्यम से हेलमेट का प्रचार-प्रसार कर हेलमेट धारण करने अपील किया गया ।

वहीं यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह शुभारंभ के दूसरे कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु ई-रिक्शा एवं 3 मालवाहक वाहनों को यातायात रथ बनाया गया है। न्यायमूति अभय मनोहर सप्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा सर्किट हाउस में हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया। यह यातायात जागरूकता रथ 1 माह तक ग्रामीण क्षेत्रों के सभी गांवों में पहुंचकर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करेंगे तथा नागरिकों को पाम्‍पलेट वितरण किया जाएगा।