हरियाणा विकास की नई ऊंचाइयों पर: सैनिक कल्याण से लेकर गरीब कल्याण तक कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार

Share

पानीपत, 26 जनवरी । 77 वें गणतंत्र दिवस पर विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पानीपत के शिवाजी स्टेडिया में फहराया तिरंगा झंडा। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया तथा भव्य परेड की सलामी ली। इससे पूर्व मंत्री ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इसराना उपमंडल में विधायक मनमोहन भड़ाना और समालखा उपमंडल में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राई विधायक कृष्ण ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

जिला स्तरीय समारोह में मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि यह गौरवशाली दिन हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है, जिनके कारण आज हम एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक गणराज्य में सांस ले रहे हैं। मंत्री ने कहा कि आज से 76 वर्ष पूर्व 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ, जिसने देशवासियों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मौलिक अधिकार दिए। इसी दिन भारत विश्व का सबसे बड़ा संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन किया।

उन्होंने बताया कि उद्योग, रोजगार, शिक्षा और खेलों में हरियाणा ने नई पहचान बनाई है। 1.80 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां, 1472 खेल नर्सरियां, ओलंपिक पदक विजेताओं को करोड़ों रुपये के पुरस्कार दिए गए हैं। महिलाओं को उन्होंने सभी नागरिकों से संविधान के प्रति सजग रहते हुए सशक्त भारत और विकसित हरियाणा के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, एडीसी एवं निगम आयुक्त डॉ पंकज, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह,आईपीएस हर्षित गोयल, एसडीएम मनदीप कुमार, सीईओ डॉ किरण, सीएमजीजीए अदिति, समाज सेवी हरपाल ढांडा, मार्किट कमेटी चेयरमैन अवतार शास्त्री,डीडीपीओ राजेश शर्मा, मंत्री के भाई रोहतास पंवार , संदीप जिंदल के अलावा विभिन्न विभागों से अधिकारी मौजूद रहे।

संस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति में रामदास पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर (ग्रुप नृत्य) पाईट हुड्डा की द्वितीय स्थान पर (नृत्य)और डीएवी थर्मल ग्रुप नृत्य में तृतीय स्थान पर रहा।