श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री रामकृष्ण कल्पतरु महोत्सव का आयोजन

Share

पूर्वी सिंहभूम, 01 जनवरी । श्री श्री रामकृष्ण कल्पतरु महोत्सव समिति के तत्वावधान में बारिडीह बागुन नगर दुर्गा पूजा मैदान में गुरुवार को भव्य कल्पतरु महोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अशोक बरुआ ने बताया कि वर्ष 1974 में डॉ भवानी प्रसाद सेन, प्रफुल्ल कुमार विश्वास, नव कुमार पालित, जगन्नाथ नंदी, आरएन माइती, अमलेन्दु बागची सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इस महोत्सव की शुरुआत की थी। इस वर्ष यह उत्सव अपने 53वें वर्ष में प्रवेश कर गया है।

इस दौरान प्रातःकाल मंगल कीर्तन, चंडी पाठ, श्री श्री रामकृष्णदेव, मां सारदा और स्वामी विवेकानंद की विशेष पूजा विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। महोत्सव में जमशेदपुर रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसाइटी के रंजीत महाराज की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी शेखर दे, पीके नंदी और पूरबी घोष उपस्थित थे। शेखर डे ने श्री रामकृष्ण देब की आदर्शो को सबके सामने रखा और युवाओं से स्वामी विवेकानंद के रास्‍ते पर चलने की अपील की। कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पुुुुुरोहित की भूमिका अदा की।

कार्यक्रम के दौरान चिनु मजूमदार, विजय कालिंदी, सुष्मिता चक्रवर्ती सहित अन्य कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में अशोक बरुआ, गौतम बागची, बिमल हालदार, सुष्मिता चक्रवर्ती, मिठू माझी, लक्ष्मी विश्वास, बनानी सेनगुप्ता, कल्याणी सेन, श्यामल नंदी, मली नंदी, कृष्णा दास, सावित्री सेनगुप्ता, आशीष घोष, संध्या सरकार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।