कानपुर, 28 जनवरी । उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 15 जनवरी को पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए शातिर चोर और पुलिस के बीच मंगलवार देर रात मुठभेड़ हो गई। घटना में शातिर के पैर पर गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शातिर ने एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें उसके तीन साथियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि 14 दिसंबर 2025 को गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। इस मामले में शामिल चार शातिर चोरों में से तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि चौथा कल्लू उर्फ विशाल फरार चल रहा था। जिसे 15 जनवरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उसे थाने लेकर आई थी। इसी दौरान वह शौचालय जाने के बहाने ड्यूटी पर तैनात संतरी को धक्का देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।
शातिर के भागने के बाद एसीपी नौबस्ता के निर्देशन पर पुलिस की पुलिस की तीन टीमों का गठन कर आरोपित की तलाश की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बनपुरवा इलाके में फरार चल रहे शातिर चोर विशाल की मूवमेंट देखी गई है। जिस पर पुलिस सक्रिय हुई और बाइक पर आते हुए शातिर भगोड़े को रोका गया लेकिन उसने पुलिस टीम पर ही फायर कर दिया। जिसमें पुलिस की ओर से की गई रक्षात्मक कार्रवाई में चोर के पैर पर गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया।
शातिर चोर बर्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिस पर पहले से ही चोरी और लूट के पांच मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।