चंडीगढ़, 22 जनवरी । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राज्य वासियों के लिए मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लांच कर दी। इस योजना तहत पंजाब के लोगों को 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलेगा।
मोहाली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इसमें न कोई आमदनी का आधार है और न ही आयु की सीमा है। योजना का लाभ लेने के लिए पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड होना चाहिए। इससे 65 लाख परिवारों के करीब 3 करोड़ पंजाबियों को फायदा होगा। सीएम भगवंत मान ने कहा कि सेहत बीमा स्कीम में हर घर शामिल है। इसमें कोई हरा या नीला कार्ड नहीं है। सेहत सबके लिए जरूरी है। मैं बहुत सारे घरों को जानता हूं। जहां दादा जी, पिता चाहे मां किसी बीमारी हो गई। तो वह खुद कह देते थे, मेरा इलाज न करवाना, क्योंकि इलाज के चक्कर में जमीन बिक जाएंगी।
आआपा सुप्रीमो केजरीवाल ने कहा कि आजादी के बाद 75 साल में कई सरकारें आईं, लेकिन किसी ने लोगों का ख्याल नहीं रखा। पंजाब में आतंकवाद था, फिर पंजाब में नशे का दौर आया, लेकिन पिछले चार साल से पंजाब में चल रहा दौर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि अब कोई भी पंजाबी बीमारी के चलते मरेगा नहीं।