नई दिल्ली, 22 जनवरी । राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स 1 और 2 (ग्रुप ए) में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 10 मीटर एयर राइफल महिला ट्रायल 1 में तिलोत्तमा सेन ने शानदार वापसी करते हुए पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में वह 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स स्पर्धा में क्लीन स्वीप कर चुकी हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास साफ झलकता है।
जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन तिलोत्तमा सेन ने क्वालिफिकेशन में 630.8 के स्कोर के साथ आठवें और अंतिम स्थान पर फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि फाइनल में उन्होंने दबाव में बेहतरीन संयम दिखाया और लगातार सटीक निशाने लगाते हुए 253.4 के स्कोर के साथ स्वर्ण स्थान अपने नाम किया। रेलवे की सोनम उत्तम मस्कर ने भी कड़ा मुकाबला दिया और 252.8 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। मध्य प्रदेश की नुपुर कुमरावत तीसरे स्थान पर रहीं।
पुरुष वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल ट्रायल 1 में रेलवे के शाहू तुषार माने ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। क्वालिफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहने वाले माने ने फाइनल में निरंतरता बनाए रखी और 253.9 के स्कोर के साथ स्वर्ण स्थान जीता। हरियाणा के अरशदीप सिंह दूसरे और महाराष्ट्र के पार्थ राकेश माने तीसरे स्थान पर रहे। ओलंपियन अर्जुन बबूता क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहने के बावजूद फाइनल में लय बरकरार नहीं रख सके और छठे स्थान पर रहे।
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष ट्रायल 2 में ओलंपियन विजयवीर सिद्धू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 हिट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया। राष्ट्रीय चैंपियन सूरज शर्मा को 29 हिट्स के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि उदयवीर सिद्धू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स 1 और 2 का आयोजन 23 जनवरी 2026 को भी जारी रहेगा। शुक्रवार को 10 मीटर एयर राइफल महिला और पुरुष ट्रायल 2 के साथ-साथ 25 मीटर पिस्टल महिला स्पर्धा के फाइनल खेले जाएंगे, जिन पर चयन की दृष्टि से सभी की नजरें टिकी रहेंगी।