बिहारशरीफ, 28 जनवरी । बिहार में नालंदा ज़िला अंतर्गत राजगीर कान्वेंट हॉल में बुधवार को गन्ना किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम सह गन्ना की खेती विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ईखायुक्त अनिल कुमार झा द्वारा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गन्ना किसान उपस्थित रहे तथा उन्होंने गन्ना उत्पादन से संबंधित समस्याओं चुनौतियों एवं सुझावों को साझा किया।
इस मौके पर गन्ना किसानों को आधुनिक गन्ना खेती की तकनीक, उन्नत किस्मों के चयन, रोग एवं कीट प्रबंधन तथा उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जेडीए (शुगरकेन) के महेन्द्र प्रताप सिंह ने तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए किसानों को वैज्ञानिक तरीके से गन्ना उत्पादन करने एवं नवीन तकनीकों को अपनाने की सलाह दी।
ज़िला कृषि पदाधिकारी डॉ. नितेश कुमार द्वारा किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं किसानों से उनका अधिकतम लाभ उठाने का भी आह्वान किया गया ।ईख आयुक्त द्वारा नूरसराय प्रखंड के जमुना नगर की तर्ज पर क्लस्टर बिस्तार मॉडल के अंतर्गत जिले में 5 क्लस्टर निर्माण करने का निदेश ज़िला कृषि पदाधिकारी को दिया है।इसकार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गन्ना किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना एवं उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित करना रहा है। उपस्थित किसानों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की है।