हिसार : स्वच्छता नियमों के उल्लंघन करने पर नगर निगम ने किए 25 चालान

Share

के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं।

एएसआई विजेता,

दरोगा पवन पाहवा, दरोगा शशिकांत ने शनिवार को राजगुरु मार्केट में दुकानदारों के द्वारा खुले

में कचरा डालने पर सात के चालान किए। इसके साथ ही बाल्मीकि चौक के पास खुले में मीट

बेचने पर छह के चालान किए। एएसआई कपिल ने सेक्टर 16-17 में खुले में कचरा डालने पर

चार दुकानदारों के चालान किए। एएसआई प्रवीण व एएसआई सरोज ने कैमरी रोड पर एक संस्थान

के कर्मी के द्वारा खुले में कचरा डालने पर उसका चालान किया गया। इसके अलावा कैंप चौक

पर दो दुकानदारों के द्वारा खुले में कचरा फैलाने पर चालान किए गए। एएसआई राहुल सैनी

व एएसआई राहुल पंवार ने पुरानी सब्जी मंडी में दो व्यक्तियों के द्वारा खुले में कचरा

डालने पर चालान किए। एएसआई सन्नी सेक्टर 9-11 व कैंट में खुले में कचरा डालने पर 3

चालान किए। इसके अलावा टीम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया और सिंगल

यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैलों जैसे पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाने का संदेश

दिया। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में

सहयोग करें।