रबी सीजन 2026-27: गेहूँ का एमएसपी 2,585 रुपये प्रति क्विंटल, एक फरवरी से पंजीयन शुरू

Share

जयपुर, 29 जनवरी । भारत सरकार द्वारा रबी विपणन सीजन 2026-27 के लिए गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,585 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। राज्य के किसान अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए एक फरवरी से 25 जून 2026 तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार किसान स्वयं अथवा ई-मित्र केंद्र के माध्यम से विभाग की वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध गेहूं खरीद के लिए किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल के जरिए पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीयन के लिए किसान का अद्यतन जन आधार कार्ड अनिवार्य होगा।

गेहूं विक्रय के एवज में मिलने वाली राशि किसान के जन आधार से जुड़े बैंक खाते में सीधे जमा कराई जाएगी, इसलिए जिस खाते में भुगतान प्राप्त करना है, उसे जन आधार से लिंक करवाना जरूरी होगा।

विभाग ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। किसानों को पंजीकरण, खरीद प्रक्रिया एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14435 पर राजकीय कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं किसानों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से समय-समय पर भेजी जाएंगी।

राज्य में रबी विपणन सीजन 2026-27 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 10 मार्च से 30 जून 2026 तक की जाएगी। इसके लिए प्रदेशभर में कुल 383 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनकी सूची विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। गेहूं की खरीद भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), राजफेड, तिलम संघ, नाफेड एवं एनसीसीएफ के साथ-साथ इस वर्ष से राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से भी की जाएगी।

विभाग ने किसानों से समय पर पंजीयन कराने और निर्धारित तिथियों में क्रय केंद्रों पर गेहूं विक्रय करने की अपील की है, ताकि उन्हें समर्थन मूल्य का पूरा लाभ मिल सके।