मप्र: विदिशा में खजूर बेचने वाले पन्ना भैया से मिले केंद्रीय मंत्री शिवराज, खुद तौलकर खरीदे और किया भुगतान

Share

विदिशा, 18 जनवरी । मध्य प्रदेश में विदिशा प्रवास के दौरान रविवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बार फिर मानवीय और आत्मीय रूप देखने को मिला। उन्होंने सड़क किनारे खजूर बेचकर जीवन यापन करने वाले पन्ना भैया से मुलाकात की और उनके ठेले से खजूर खरीदकर स्वयं तौलकर भुगतान किया।

केन्द्रीय मंत्री चौहान ने पन्ना भैया से सहज संवाद करते हुए कहा कि उनसे मिलकर उन्हें अपनापन महसूस हुआ। उन्होंने पन्ना भैया की मेहनत और संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि उनके हाथों में जीवन का संघर्ष साफ दिखाई देता है, लेकिन चेहरे पर आत्मसम्मान की मुस्कान बेहद प्रेरणादायी है। मंत्री ने कहा कि पन्ना भैया जैसे मेहनतकश लोग ही देश की असली ताकत हैं, जो कठिन परिस्थितियों में भी स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हैं।

इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पन्ना भैया की रोजमर्रा की चुनौतियों को समझते हुए स्थानीय अधिकारियों को उन्हें मोटर ट्राई-साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे उनकी आजीविका आसान होगी और काम करने में सुविधा मिलेगी। मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना भैया को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य ऐसे मेहनतकश नागरिकों के जीवन को सरल और सम्मानजनक बनाना है।