मंदसाैर: किसानों के लिए निलामी में शामिल हुए व्यापारी, खरीदा माल, लेकिन विवाद यथावत

Share

मंदसौर। , 19 जनवरी । मध्य प्रदेश के मंदसाैर जिले की कृषि उपज मंडी में बीते 5 दिनों से चला आ रहा हम्माल- व्यापारी विवाद सोमवार को भी यथावत रहा। लगातार खरीदी नहीं होने और मंडी बंद रहने से किसानों की फसल खराब होने की आशंका गहराती जा रही थी। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मंडी में मौजूद किसानों की फसलों को खरीदने के लिए सोमवार को व्यापारी निलामी प्रक्रिया में शामिल हुए और व्यापारियों ने निलामी प्रक्रिया में किसानों की उपज खरीदी।

उम्मीद जताई जा रही थी कि सोमवार से मंडी सुचारू रूप से प्रारंभ हो जायेंगी लेकिन ऐसा नही हुआ क्योंकि हम्माल और व्यापारियों के विवाद का कोई स्थाई हल नहीं निकल पाया था। सोमवार को मंडी में मौजूद किसानों का माल जरूर बेचा जाना शुरू हुआ और व्यापारी निलामी में भाग लेने पहुंच गये जिससे सबसे ज्यादा किसानों ने कुछ राहत की सांस ली। मंडी बंद रहने के कारण दूर-दराज के क्षेत्रों से आए किसान आर्थिक नुकसान को लेकर खासे चिंतित नजर आ रहे थे। किसानों का कहना था कि वे सैकड़ों किलोमीटर दूर से अपनी उपज लेकर मंदसौर मंडी पहुंचे थे, लेकिन मंडी बंद रहने से न तो उनकी फसल बिक पाई और न ही उचित दाम मिलने की कोई उम्मीद थी।

गाैरतलब है कि हम्माल-व्यापारी विवाद की शुरूआत 13 जनवरी को उस समय हुई, जब मंडी में एक हम्माल माल उतारने गया। इसी दौरान व्यापारी के काउंटर पर रखी बारदाने की बोरी फट गई। इसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसके बाद से मंडी परिसर में तनाव की स्थिति बन गई और तब से विवाद चल रहा था जिसके बाद सोमवार को विवाद का पटाक्षेप हुआ और मंडी में निलामी प्रक्रिया प्रारंभ हो सकी।

विधायक विपिन जैन कांग्रेसजनों के साथ मंडी पहुंचे और मंडी सचिव पर्वत सिंह सिसोदिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अब यदि मंडी दोबारा बंद हुई तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। मैं सारे किसान और हजारों कांग्रेसजनों के साथ मंडी के बाहर धरने पर बैठ जाऊंगा। ऐसे में मंडी में हलचल बढ़ी और खरीदी प्रक्रिया तेज होती नजर आई। हालांकि यह माल खत्म होते ही पुन: खरीदी बिक्री पर रोक लगने की खबर है। मंगलवार को निलामी शुरू होगी या नहीं इस पर सोमवार शाम तक सस्पेंस बरकरार था। व्यापारियो और हम्मालों के संगठनों के साथ मंडी सचिव बैठक कर रहे थे लेकिन शाम तक कोई नतीजा सामने नही आया था।