मप्रः पूर्व मंत्री भार्गव से मिले मुख्यमंत्री, बाल हृदय रोगियों की सहायता के लिए विशेष कक्ष का किया लोकार्पण

Share

भोपाल, 18 जनवरी । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार की रात पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के स्वामी दयानंद नगर स्थित निवास स्थान पहुंचकर सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर भार्गव परिवार द्वारा बाल हृदय रोगियों की उपचार सहायता के लिए गठित किए गए वैदिका फाउंडेशन के विशेष कक्ष का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भार्गव द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से प्रभावित नागरिकों की सहायता के लिए संचालित सेवा कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपाल भार्गव अनेक वर्ष से सेवा के इस संकल्प को पूरा करने में लगे हैं। ये सेवा कार्य एक उत्कृष्ट, अनुकरणीय मॉडल है। पीड़ित लोगों की सहायता पावन कार्य है।

उन्होंने कहा कि सागर जिले से आने वाले रोगियों के राजधानी में समुचित उपचार की चिंता वे करते आ रहे हैं। इस क्रम में एंबुलेंस और 70 बेड की व्यवस्था विकसित की गई है। गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगियों और उनके देखरेख करने वाले परिवार के सदस्यों के लिए भोजन और आवास का प्रबंध किया गया है, जो सराहनीय है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर उपचार के लिए भोपाल आए कुछ नागरिकों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। पूर्व मंत्री भार्गव के निवास पर एक सुसज्जित बाल भवन भी विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस कक्ष, रहवास एवं रसोई की व्यवस्थाओं को भी देखा।