दुर्लभ प्रजाति के चार नग कछुओं के साथ आरोपी अर्पित झालानी गिरफ्तार

Share

भोपाल, 21 जनवरी । मध्य प्रदेश में वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे वाइल्ड लाइफ ट्रेप-II अभियान के अंतर्गत दुर्लभ प्रजाति के 4 नग कछुओं के साथ आरोपी अर्पित झालानी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। स्टेट टाइगर फोर्स इकाई इंदौर को वन्य-जीव अपराध की सूचना प्राप्त होने पर वन परिक्षेत्र इंदौर के संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही करते हुए गत दिवस इंदौर में 4 नग जीवित कछुए जप्त किये गये हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी में बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग द्वारा वन एवं वन्य-जीव एवं उनके रहवास की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 10 जनवरी से 10 फरवरी, 2026 तक राज्य स्तरीय ऑपरेशन वाइल्ड लाइफ ट्रेप-II अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आरोपी आरोपी अर्पित पुत्र अशोक झालानी, निवासी स्कीम नम्बर-94, इंदौर को गिरफ्तार किया गया। उसके निवास से सर्चिंग के दौरान 4 जीवित कछुए जब्त कर आरोपी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण कायम कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी की न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया। वन्य-जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को अवैध रूप से पकड़ने, रखने पर 7 वर्ष तक के कारावास एवं जुर्माने से दण्डित किये जाने का प्रावधान है।