मोटर साइकिल के आमने-सामने की टक्कर में दाे की माैत एक गंभीर

Share

कांकेर, 13 जनवरी ।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर के पीवी-9 मार्ग पर आज मंगलवार सुबह दो तेज रफ्तार मोटर साइकिल के आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां दो सगे भाइयों ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पीव्ही 9 सत्यानंदनगर निवासी सूरज सरकार (27वर्ष) अपने भाई राज सरकार के साथ बाइक से पखांजूर जा रहे थे। वे कुमुद मंडल के खेत (पीव्ही 31 वर्ष) के पास पहुंचे। इस दौरान रॉन्ग साइड से आ रही बाइक (सीजी- 19 -बीयू- 5136) ने दोनों भाई को टक्कर मार दी। रॉन्ग साइड से आ रही बाइक को ग्राम हरनगढ़ के रहने वाले संजीत दुग्गा चला रहा था। वहीं, इस हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल पखांजूर ले जाया गया। राज सरकार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें धमतरी रेफर किया। सूरज सरकार की हालत बिगड़ने पर उन्हें रायपुर ले जाया जा रहा था। हालांकि, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया।

मृतक के चाचा निमाई सरकार की शिकायत पर पखांजूर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 281, 125 (a) और 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।