प्रयागराज, 08 जनवरी । शुक्र ग्रह मजबूत करने के लिए सात्विक सुगंधित इत्र का प्रयोग करना चाहिए। ऐसा दावा माघ मेला क्षेत्र में इत्र बेचने वाले युवा कारोबारी अपने ग्राहकों से करके अपना उत्पाद बेचकर धनार्जन कर रहे हैं। इसकी जानकारी गुरुवार को इत्र कारोबार से जुड़े सुल्तानपुर के मूल निवासी विनय जायसवाल ने दी।
माघ मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड में किला मार्ग के किनारे एक छोटी सी स्टाल लगाकर पूजा में प्रयोग किए जाने वाले पुष्प बेला, नाइट क्वीन ( रातरानी), रोज(गुलाब) , चन्दन, गेंदा से तैयार किए गए इत्र बेचने वाले विनय जायसवाल का कहना है कि मैं इस कारोबार से लगभग तीन वर्ष जुड़ा हूं। कन्नौज एडिशन से तैयार सात्विक सुगंधित इत्र की विक्री करने के लिए मैंने हिन्दू स्ट्रालाजी का अध्ययन किया और समाज के बीच जाकर लोगों को इत्र के प्रयोग से होने वाले लाभ की जानकारी देकर अपना उत्पाद बेचकर धनार्जन करने लगा। छह एमएल की कीमत पचास रुपए निर्धारित है। माघ मेले में श्रद्धालुओं के बीच अच्छी विक्री की उम्मीद से अपनी स्टाल लगाया हूं। दिन भर विक्री करने के बाद शाम को ठंड की वजह से घर चले जाते हैं।