खेलकूद में प्रतिभाग करने से शारीरिक व मानसिक विकास : एल. हिमजा

Share

मुरादाबाद, 28 जनवरी । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, लाइनपार एकता कालोनी मुरादाबाद में आज खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। जिसके अन्तर्गत दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, बॉलीबॉल एवं कबड्डी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश में अपर मुख्य सचिव एल. वेंकटेश्वर लू की पुत्री एवं कर्मयोग वेलफेयर सोसायटी मुरादाबाद की उपाध्यक्ष एल. हिमजा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल को प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए जिससे मानसिक व शारीरिक विकास होता है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता ने बताया कि हर वर्ष गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जनवरी माह में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद गतिविधियां भी आयोजित की जाती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एल. हिमजा ने विद्यालय के छात्रों से सामान्य ज्ञान पर आधारित सवालों के उत्तर भी पूछे, सवालों के सही उत्तर देने वाले विद्यालय के छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर कर्मयोग वेलफेयर सोसायटी मुरादाबाद द्वारा पुरस्कार वितरण एवं फल वितरण किये गये।

इस अवसर पर कर्मयोग वेलफेयर सोसायटी मुरादाबाद संस्थान की अध्यक्षा पिंकी दुमीर, प्रबन्धक मनोज दुमीर और कोषाध्यक्ष करन दुमीर आदि उपस्थित रहे।