रामगढ़, 20 जनवरी । शहर के प्रतिष्ठित पंचवटी अपार्टमेंट में सोसाइटी प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों का फायदा उठाते हुए चोरों ने अपार्टमेंट के सी ब्लॉक के तीन फ्लैटों का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार चोर लगभग 20 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और नकद लेकर फरार हो गए।
चोरी की घटना का खुलासा सबसे पहले सी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 304 में हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान फ्लैट नंबर 305 का ताला भी टूटा हुआ मिला। पुलिस अभी मामले की जांच कर ही रही थी कि 24 घंटे के भीतर फ्लैट नंबर 104 में भी चोरी की सूचना सामने आ गई। इस फ्लैट में बिहार फाउंड्री के महाप्रबंधक (जीएम) सिंधु राज सिंह रहते हैं, जो पूरे परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गए हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक वे घर नहीं लौटे थे, जिससे वहां हुई चोरी की वास्तविक क्षति का आकलन नहीं हो सका है।
सी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 304 में पंजाब नेशनल बैंक, गिद्दी शाखा के प्रबंधक मनीष कुमार अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। उन्होंने अपने फ्लैट में हुई चोरी के लिए सीधे तौर पर सोसाइटी प्रबंधन और सुरक्षा गार्ड को जिम्मेदार ठहराया है। मनीष कुमार ने बताया कि उनके घर से करीब 20 लाख रुपये के जेवरात और लगभग 50 हजार रुपये नकद की चोरी हुई है। उन्होंने आशंका जताई कि बिना किसी मिलीभगत के इस तरह की वारदात संभव नहीं है।
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं। रांची से आई फॉरेंसिक टीम को रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद घटनास्थल पर लेकर पहुंचे। टीम ने फ्लैट नंबर 304, 305 और 104 का बारीकी से निरीक्षण किया। चोरों द्वारा ताले तोड़ने के तरीके और कमरों में बिखरे सामान से कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। घटनास्थल से कई फिंगरप्रिंट भी मिले हैं, जिनके आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
फ्लैट नंबर 104 के पास लगे एक कार्यशील सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है। बाद में पुलिस को यह फुटेज मिला, जिसमें दो चोर दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अपने चेहरे ढक रखे हैं। पुलिस उनके कपड़ों, हाव-भाव और कद-काठी के आधार पर पहचान करने में जुटी हुई है।
पंचवटी अपार्टमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष मोहन झा ने बताया कि चोरी की घटना के बाद सभी फ्लैट मालिकों में भय का माहौल है। मंगलवार को सोसाइटी की आपातकालीन बैठक भी बुलाई गई। बैठक में सीसीटीवी कैमरों के खराब रहने का मुद्दा उठा, लेकिन उन्होंने इसे किसी साजिश से जोड़ने से इनकार किया। उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों और सोसाइटी सचिव सुदीप सरकार की स्वास्थ्य संबंधी व्यस्तताओं के कारण सीसीटीवी की मरम्मत में देरी हुई थी।
सोसाइटी के अध्यक्ष ने साफ किया कि चोरी की घटना में न तो सोसाइटी के किसी सदस्य और न ही किसी सुरक्षा गार्ड की संलिप्तता है। फिलहाल सोसाइटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है और नए सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं। सोसाइटी की ओर से पूरे मामले की जानकारी लिखित रूप में पुलिस को दी जाएगी।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ———-