पलामू, 23 जनवरी । हिन्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कठौतिया ओपन कास्ट कोल माइंस से चोरी गए भारी मात्रा में सामान कठौतिया के गड़ई टोला के एक घर और आसपास के खेतों से शुक्रवार को बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में कठौतिया माइंस से केबल, एंगल, कॉपर और अल्यूमीनियम तार की चोरी हुई थी। गुरुवार रात्रि में भी माइंस में चोरी हुई थी। शुक्रवार सुबह कठौतिया माइंस के सुरक्षा प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह और एसओ चंदन तिवारी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों के साथ माइंस के आसपास में छानबीन की जा रही थी। इसी दौरान गड़ई टोला में एंगल और तार फेंका हुआ मिला। सुरक्षा प्रबंधक ने तत्काल इसकी सूचना पलामू की पड़वा थाना पुलिस को दी। पड़वा थाना के एसआई चिन्टु कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। एक घर के बाथरुम और कमरे में रखा तार, एंगल और पाइप के कटे हुए कई टुकड़े बरामद किया गया।
एक अर्द्ध निर्मित घर में केबल जलाने के बाद बचे अवशेष मिले। एसआई चिन्टु ने कहा कि माइंस से चोरी गए कई सामान बरामद किये गये हैं। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।