श्री राधा–कृष्ण प्रणामी मंदिर में भंडारा संपन्न

Share

रांची, 12 जनवरी । श्री राधा–कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग में सोमवार को 248वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया, जबकि आठ हजार से अधिक भक्तों ने मंदिर में दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। पूरे दिन मंदिर परिसर राधे–राधे और गुरुजी के जयकारों से भक्तिमय वातावरण में गूंजता रहा।

यह आयोजन एम.आर.एस. श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट, रांची एवं स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। भंडारे का आयोजन डॉ. एच.पी. नारायण एवं उनके परिवार के सौजन्य से किया गया, जिन्होंने सेवा कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई।

ट्रस्ट के संस्थापक परमहंस स्वामी डॉ. सदानंद जी महाराज ने स्वयं श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया। दोपहर 12 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात भगवान को भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं को पुलाव, पूड़ी, आलू-चना की सब्जी, केसरयुक्त खीर एवं आलू चिप्स का प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर मंदिर में राधा–कृष्ण का मनोहारी श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही आयोजित भजन संध्या में वृंदावन से पधारे भजन गायकों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भक्ति, श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम पूरे आयोजन के दौरान देखने को मिला।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक महाआरती के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में अनुशासन, स्वच्छता और सेवा व्यवस्था की सराहना भी की गई।

इस मौके पर डूंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, मनोज चौधरी, विजय अग्रवाल, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, विष्णु सोनी, सुनील पोद्दार, नंदकिशोर चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।———-