पूर्वी सिंहभूम, 27 जनवरी । जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर के युवा उद्यमी कैरव गांधी की अपहर्ताओं के चंगुल से सकुशल वापसी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया है।
मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की संपूर्ण सफलता तब मानी जाएगी, जब अपहरणकर्ता गिरोह, इसके साजिशकर्ता और सरगना भी पुलिस की गिरफ्त में आएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस पूरे अपहरण गिरोह का पर्दाफाश कर उसे नेस्तनाबूद करेगी।
सरयू राय ने बताया कि मंगलवार सुबह कैरव गांधी की सकुशल वापसी की सूचना मिलते ही वे उनके आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि परिजनों की खुशी का शब्दों में वर्णन करना कठिन है और वे पुलिस की भूमिका की मुक्तकंठ से सराहना कर रहे थे।
सरयू राय के अनुसार, उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर कैरव गांधी को सुरक्षित वापस लाने के लिए पुलिस टीम को बधाई दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कैरव गांधी की सकुशल वापसी के मद्देनज़र 3 फरवरी को प्रस्तावित मौन जुलूस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।——