रांची, 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) रांची कार्यालय परिसर में देशभक्ति और उत्साह के माहौल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। समारोह में संगठन के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संविधान तथा राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीआई, रांची के अध्यक्ष जेएफडी अभिषेक जैन ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व, नागरिक कर्तव्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक मजबूत राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने जेसीआई के माध्यम से समाज सेवा और राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प भी व्यक्त किया।
समारोह की जानकारी देते हुए जेसीआई, रांची के प्रवक्ता जेसी रवि ने बताया कि कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन जेसी रिशभ जालान और को-प्रोजेक्ट चेयरमैन जेसी गौरव मुंजाल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद उपस्थित सदस्यों ने लोकतंत्र, संविधान और राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
इस आयोजन की सफलता में संगठन के सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष जेएफडी अभिषेक जैन, सचिव साकेत अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, जेसी रिशभ छपरिया सहित कई सदस्य उपस्थित थे।————-