रामगढ़, 23 जनवरी । शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर का 35 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान पूरा शहर जय माता दी के जयकारे से गूंजता रहा।
इस दौरान सैकड़ों महिला श्रद्धालु लाल चुनरी ओढ़े सिर पर कलश लेकर कतारबद्ध होकर चल रही थीं। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकाली गई, जो शहर के झंडा चौक, गांधी चौक, मेन रोड, सुभाष चौक, शिवाजी रोड, लोहार टोला होते हुए चट्टी बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में कलश में जल भरकर वापस माता वैष्णों देवी मंदिर पहुंची।
कलश यात्रा में सुसज्जित वाहन पर माता का विशाल चित्र रखा गया था। इसके पीछे रामगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक कमल बगड़िया और ध्रुव सिंह अपनी पूरी टीम के साथ भजन गाते हुए चल रहे थे। नगर भ्रमण के दौरान शिवाजी रोड स्थित गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने कलश यात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा के आगे शतचंडी यज्ञ के मुख्य यजमान हर्ष आनंद और उनकी पत्नी निशु आनंद साथ-साथ चल रहे थे।
इस अवसर पर मंदिर की संचालक संस्था पंजाबी हिन्दू बिरादरी और माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह, उपाध्यक्ष मनजीत साहनी, सहसचिव नरेश चन्द्र मारवाह, सुभाष चन्द्र मारवाह, जेके शर्मा, सुरेन्द्र सोबती, ओमकार मल्होत्रा, राजीव चड्डा, बलवंत राय मारवाह, वेद आनंद, संजीव चड्डा सहित बिरादरी के सभी सदस्यों के अलावे श्रद्धालु शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि 35 वर्ष पूर्व स्थानीय झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी। वर्ष में तीन बार भंडारे का आयोजन मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया जाता है। मंदिर के गुंबद को 30 फीट तक सोने से मढ़ा गया है। मंदिर के ऊपर सोने का छत्र बनाया गया है। तीनों भंडारे में लोगों की अपार भीड़ होती है।