रांची के जेवीएम श्यामली में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के माहौल में संपन्न

Share

रांची, 26 जनवरी । जवाहर विद्या मंदिर (जेवीएम) श्यामली में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव के वातावरण में भव्य रूप से मनाया गया। विद्यालय परिसर पूरे दिन ‘जय हिंद’ के नारों से गूंजता रहा।

समारोह की शुरुआत प्राचार्य समरजीत जाना द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। इस मौके पर उन्होंने संविधान, लोकतंत्र और जिम्मेदार नागरिक बनने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

तिरंगे को सेंटर कमांडर आयुष आनंद के नेतृत्व में सलामी दी गई, जबकि प्राचार्य ने परेड का निरीक्षण किया। मार्च पास्ट में एनसीसी कमांडर आराध्या के नेतृत्व में 15 कैडेट्स, आलीन आफरीन के नेतृत्व में 30 छात्राओं और आयुष आनंद के नेतृत्व में 30 छात्रों ने अनुशासन और साहस का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, एनएसएस की ओर से सोनल साक्षी के नेतृत्व में 30 स्वयंसेवकों ने कदमताल कर सेवा और समर्पण का संदेश दिया।

विद्यालय बैंड ने कौस्तुभ कौशिक के निर्देशन में देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति दी, जबकि गायन मंडली ने देशभक्ति गीतों से समारोह में उत्साह और भावुकता का माहौल पैदा किया।