एकल अभियान के आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ

Share

खूंटी, 19 जनवरी । एकल अभियान अंचल कार्यालय, गायत्री नगर में सोमवार को सामूहिक वार्षिक आवासीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ।

प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन भारत माता और सरस्वती माता के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।

प्रशिक्षण वर्ग में खूंटी से 13, कर्रा से 17 और रनिया संकुल से 19 आचार्य भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में अंचल समिति के सदस्य और वरिष्ठ कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर एकल अभियान के केंद्रीय सह-युवा प्रमुख राजू पांंडेय ने एकल अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पंचमुखी शिक्षा—प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, स्वाभिमान जागरण शिक्षा और संस्कार शिक्षा—के महत्व को विस्तार से बताया।

वहीं अंचल समिति और अभिभावकों ने कहा कि एकल अभियान का कार्य ईश्वरीय सेवा के समान है। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण एक यज्ञ के समान है, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर आचार्य अपने-अपने ग्रामों में बच्चे और समाज के बीच नई ऊर्जा के साथ शिक्षा एवं संस्कार के कार्य को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि समिति सदैव आचार्यों के साथ खड़ी रहेगी।

उद्घाटन सत्र में अंचल समिति अध्यक्ष ज्योतिष भगत, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष चंद्रावती देवी, भाग अभियान प्रमुख चंद्रशेखर कुमार, अंचल अभियान प्रमुख सुंदर पहान, प्रशिक्षण प्रमुख वीरेंद्र मुंडा सहित जयसिंह मुंडा सहित सभी आचार्य उपस्थित थे।