नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिला पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक संपन्‍न

Share

खूंटी, 22 जनवरी । कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में जिला पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के साथ-साथ सभी वार्डों में वार्ड अध्यक्ष पद के लिए पार्टी की भूमिका और तैयारी पर चर्चा की गई। माैके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी नगर पंचायत अध्यक्ष पद और सभी वार्डों में अपने कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारेगी और उन्हें जिताने के लिए पूरी ताकत के साथ प्रयास करेगी।

नगर पंचायत चुनाव की तैयारी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पार्टी की ओर से कुछ पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके तहत पीटर मुंडू, रविकांत मिश्रा, विलसन तोपनो, सुनीता गोप और गुलाम गौश को नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में बैठक आयोजित कर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन एकत्र करने की जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि संगठन को मजबूत कर जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर भी जोर दिया गया।

बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, पांडेया मुण्डा, नईमुद्दीन खान, शहिन्द्र महतो, विलसन बोदरा, सोहेल अंसारी, अनमोल होरो, मीनाक्षी टोपनो, माइकल तिड़ू सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।