सिविल डिफेंस ने नुक्कड़ नाटक के जरिए ड्रिंक एंड ड्राइव के खतरों से किया गया जागरूक

Share

पूर्वी सिंहभूम, 24 जनवरी । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को टाटानगर रेल सिविल डिफेंस टीम की ओर से टाटानगर स्टेशन के मुख्य निकास द्वार के सामने सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

इस जीवंत प्रस्तुति के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, विशेषकर ड्रिंक एंड ड्राइव के कारण होने वाली दुर्घटनाओं और असमय मौतों की भयावह तस्वीर लोगों के सामने रखी गई।

नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया कि किस तरह युवा वर्ग उत्साह और जश्न के दौरान अत्यधिक शराब पीकर वाहन चलाते हैं और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल देते हैं। प्रस्तुति में ड्रिंक और ड्राइव से हुई एक कार दुर्घटना का दृश्य इतना जीवंत और मार्मिक था कि वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। कार में पुतलों के जरिए दुर्घटना में घायल और मृत युवकों का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिससे हादसे की गंभीरता और दर्द साफ झलक रहा था। शुरुआत में वास्तविक घटना समझकर भीड़ जुट गई, जिसे आरपीएफ के जवानों ने संभाला और नुक्कड़ नाटक की जानकारी देने के बाद लोग शांत हुए।

मौके पर उपस्थित स्टेशन डायरेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान इस तरह के नुक्कड़ नाटक समाज में जागरूकता फैलाने का प्रभावी माध्यम हैं और लोगों को हर हाल में नशे की हालत में वाहन न चलाने का संकल्प लेना चाहिए।

सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव की स्थिति में दुर्घटना होने पर न तो वाहन का और न ही व्यक्ति का इंश्योरेंस क्लेम मिलता है। उन्होंने कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनने और मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की।

नुक्कड़ नाटक में अनिल कुमार सिंह, कल्याण कुमार साहू, शंकर कुमार प्रसाद, रितेश कुमार गुहा, अमित कुमार, गीता कुमारी, वीरेंद्र मंडल, संजय कुमार महतो सहित अन्‍य ने जागरूक करने का कार्य किया।

कार्यक्रम के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ के जवान तैनात रहे। इस अवसर पर टैक्सी-मैक्सी चालक दल के सदस्य, बड़ी संख्या में राहगीर और रेल यात्री मौजूद थे और सभी ने ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ ली।