पूर्वी सिंहभूम, 19 जनवरी । साकची थाना क्षेत्र में टीना शेड और मछली मार्केट के आसपास कुछ दुकानों में खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री की शिकायत मिलने पर सोमवार को स्थानीय युवाओं और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में डेंट राइट, व्हाइटनर सहित अन्य नशीला पदार्थ जब्त किया है।
यह कार्रवाई खासतौर पर उन बच्चों को बचाने के उद्देश्य से की गई, जो रुमाल में व्हाइटनर डालकर सूंघने की लत के शिकार हो रहे थे।
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ समय से साकची इलाके में छोटे-छोटे बच्चों को नशे की हालत में घूमते देखा जा रहा था। युवाओं के एक समूह ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए पहले बच्चों पर नजर रखी और फिर नशा बेचने वालों तक पहुंचने के लिए उनका पीछा किया। जब यह स्पष्ट हो गया कि कुछ दुकानों से नशीले पदार्थों की सप्लाई हो रही है, तब साकची थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवाओं के साथ मिलकर दो दुकानों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इतनी अधिक मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए कि उन्हें थाने ले जाने के लिए करीब तीन ऑटो की जरूरत पड़ी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि जायसवाल बिल्डिंग में बड़ी खेप में डेंट राइट और व्हाइटनर का भंडारण किया गया था, जिसका इस्तेमाल बच्चे नशे के तौर पर कर रहे थे।
शुरुआत में एक दुकानदार ने केवल 03-04 पीस व्हाइटनर होने की बात कही, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से दुकान और उससे जुड़े अन्य स्थानों की तलाशी ली तो दो अलग-अलग जगहों से 20 पेटी से अधिक व्हाइटनर बरामद किया गया। इसके अलावा दुकान के गल्ले से लगभग एक लाख रुपये नकद भी मिले, जिससे अवैध कारोबार के बड़े नेटवर्क की आशंका गहराई है।
गौ रक्षा और नशा मुक्ति अभियान से जुड़े अजय सिंह और जयंत कुमार ने बताया कि वे लंबे समय से यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि नशे का सामान आखिर कहां से और कैसे बच्चों तक पहुंच रहा है। पूरी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यही कारोबारी पूरे जमशेदपुर में व्हाइटनर की सप्लाई कर रहे हैं और मासूम बच्चों को नशे की गिरफ्त में धकेल रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने जब्त सामान को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, युवाओं का कहना है कि शहर को नशामुक्त बनाने के लिए उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को इस खतरनाक लत से बचाया जा सके।