जीविका समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र का केन्द्रीय मंत्री ने किया ऑनलाइन शुभारंम

Share

कटिहार, 25 जनवरी । जागरूक जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अंतर्गत संचालित जागरूक समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रमुख मनिहारी अनीता देवी, उप प्रमुख सवाना खातून, जिला परियोजना प्रबंधक इंद्रशेखर इंदू, प्रशिक्षण अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा, प्रबंधक संचार रूपेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार एवं संकुल संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य समुदाय आधारित संस्थाओं के प्रभावी प्रदर्शन के लिए समुदाय का ज्ञान, कौशल, दक्षता और नए दृष्टिकोण का निर्माण करना है। यहाँ प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण, आधुनिक शिक्षण सामग्री, आवासन, मनोरंजन एवं खाने का उत्तम प्रबंध है, जिसका प्रबंधन संकुल संघ की महिलाओं द्वारा किया जाता है।

इस केंद्र में विभिन्न विषयों पर कुशल सामुदायिक पेशेवरों को विकसित एवं चिन्हित किया गया है, जिनके द्वारा प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराया जाता है। ग्रामीण स्तर पर समुदाय आधारित संगठन जैसे स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठन के सुचारू रूप से संचालन के लिए बड़े पैमाने पर सामुदायिक पेशेवर कार्य कर रहे हैं।

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर इंद्रशेखर इंदू ने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र का मुख्य उद्देश्य समुदाय आधारित संस्थाओं के प्रभावी प्रदर्शन के लिए समुदाय का ज्ञान, कौशल, दक्षता और नए दृष्टिकोण का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र की शुरुआत हो जाने से आसपास के प्रखंडों में विभिन्न प्रशिक्षण हेतु काफी आसानी होगी एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण भी सुनिश्चित होगा।

प्रमुख मनिहारी अनीता देवी ने कहा कि संकुल संघ की दीदियाँ पहले से ही कई बेहतर कार्य कर रही हैं और आज इस प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ से एक नई उपलब्धि और जुड़ गई है। उन्होंने कहा कि आज इन दिनों महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण केंद्र का सारा प्रबंधन व स्वयं देख रही हैं एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण हेतु प्रयासरत हैं।