अररिया 17 जनवरी। डीएम विनोद दूहन ने नशे को लेकर दिए गए निर्देश के तहत सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध व नशीली दवाओं की रोकथाम को लेकर शनिवार को औषधि निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार एवं निर्भय कुमार गुप्ता द्वारा जोगबनी मुख्य बाजार में दवा दुकानों का सघन निरीक्षण आज किया गया। निरीक्षण के दौरान पंद्रह से अधिक दवा दुकानों की जांच की गई।
जांच के क्रम में औषधि निरीक्षकों ने सभी दुकानों के वैध लाइसेंस, दवाओं के क्रय–विक्रय अभिलेख, भंडारण व्यवस्था तथा नशीली दवाओं की उपलब्धता से संबंधित बिंदुओं की बारीकी से जांच की। अधिकारियों ने यह भी देखा कि दवाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप रखी गई हैं या नहीं, तथा बिना चिकित्सकीय पर्ची के किसी प्रकार की प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री तो नहीं की जा रही है।
निरीक्षण उपरांत औषधि निरीक्षकों ने बताया कि जोगबनी मुख्य बाजार में जिन भी दवा दुकानों की जांच की गई, सभी के पास वैध लाइसेंस पाए गए। साथ ही किसी भी दुकान में नशीली दवाओं का अवैध भंडारण या बिक्री नहीं पाई गई, जो एक संतोषजनक स्थिति है।
अधिकारियों ने दवा विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि भविष्य में भी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। बिना पर्ची के दवाओं की बिक्री, विशेषकर नशीली एवं प्रतिबंधित दवाओं के मामले में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां नियमित अंतराल पर ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।
प्रशासन की इस कार्रवाई से आम जनता में भरोसा बढ़ा है और अवैध गतिविधियों में संलिप्त तत्वों में हड़कंप मचा है।