राज्‍य स्‍तरीय 77वां गणतंत्र दिवस समारोह: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Share

जयपुर, 26 जनवरी । प्रदेश सोमवार काे 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राज्यपाल ने परेड की सलामी ली। इससे पहले लोकभवन में राज्यपाल बागडे ने झण्डा फहराया। राज्यपाल बागडे ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

राज्‍यपाल बागडे ने राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी गर्व के साथ 77वें गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहे हैं। मैं इस अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सहित इस राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने वाले सभी महापुरुषों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता और स्वाभिमान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनके त्याग और संघर्ष के कारण आज भारत विश्व पटल पर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत को विकसित बनाने और आगे बढ़ाने के संकल्प को राजस्थान की ओर से भी आगे बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। राज्य सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित कर युवाओं का भरोसा जीता है। अब तक 1 लाख युवाओं को राजकीय सेवा में नियुक्ति दी जा चुकी है और 154547 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। साल 2026 के लिए एक लाख लोगों की भर्ती का कैलेंडर जारी किया है। सरकार ने नकल और पेपर माफियाओं पर अंकुश लगाया है। 351 परीक्षाएं आयोजित कराई गईं, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। पूर्व में पेपर लीक करने वालों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है।

राज्यपाल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट और प्रवासी राजस्थान से निवेश और नवाचार एवं रोजगार के नए द्वार खुले हैं। पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करने के लिए राजस्थान पर्यटन नीति और फिल्म नीति लागू की गई है। राज्यपाल ने बताया कि महिला अत्याचार के मामलों में 10 प्रतिशत और अनुसूचित जाति-जनजाति पर हुए अत्याचारों में 18 प्रतिशत की कमी आई है। इस मौके पर राज्यपाल ने अधिकारियों को सम्मानित किया।