छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में प्रमंडलीय आयुक्त ने 77वां गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा

Share

सारण, 26 जनवरी । पूरे देश के साथ-साथ सारण जिले में भी 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। जिले का मुख्य समारोह शहर के ऐतिहासिक राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां सारण प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने राष्ट्र ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।

समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान की धुन के साथ हुई। ध्वजारोहण के पश्चात प्रमंडलीय आयुक्त ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद बिहार पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट-गाइड की टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी। पूरा स्टेडियम तिरंगे और रंग-बिरंगे सजावटी सामानों से सजा हुआ था, जिससे वातावरण पूरी तरह देशभक्तिमय नजर आ रहा था।

समारोह के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गईं। इन झांकियों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और जिले की प्रगति को दर्शाया गया जिनमें सात निश्चय योजना, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि विभाग की उपलब्धियां, जीविका, आपदा प्रबंधन और निर्वाचन जागरूकता मुख्य रूप से शामिल थे।

स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत साहसिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक कलाकृतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त और जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके योगदान को सराहा गया।

इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक निलेश कुमार, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त लक्ष्मण तिवारी, सदर एसडीएम नितेश कुमार और सदर एसडीपीओ सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, छपरा विधायक छोटी कुमारी, नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप महापौर रागिनी गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधियों और हजारों की संख्या में आम नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।